झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बोकारोः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बीसीसीएलकर्मी की मौत - बोकरो में सड़क हादसा

बोकारो जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बीसीसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी.

By

Published : Jun 22, 2020, 6:26 AM IST

बोकारोः जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी गुहिराम बाउरी की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में एक की मौत
रविवार को जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बागान टोला निवासी गुहिराम बाउरी बीसीसीएल के सुदामडीह वाशरी से कार्य कर साईकिल से अपने घर लौट रहे थे. लाघला नवनिर्मित पावर सब स्टेशन के पास पंहुचने पर किसी अज्ञात वाहन ने गुहिराम को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर चंदनकियारी अंचल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता सदल बल के साथ घटनास्थल पंहुचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे विधायक अमर कुमार बाउरी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वसन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details