लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन से अनलॉक वन शुरू हो गया है. इसके बाद जहां सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नियमसंगत खोल दिया गया है. वहीं अब तक नाई की दुकानों को नहीं खोलने से इस व्यवसाय से जुड़े लोग काफी मायूस दिखाई दे रहे हैं.
अनलॉक वन में खोले गए व्यवसायिक प्रतिष्ठा
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया था. अब अनलॉक वन लागू होने के बाद से सरकार ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के निर्देश दिए है. साथ ही नियमों के साथ काम करने की सख्त हिदायत भी दी गई है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
वहीं एक तरफ नाई की दुकानों को खोले जाने को लेकर अभी तक कुछ निर्देश नहीं दिया गया है. इसी के तहत जिले के बरवाडीह प्रखंड में नाई समाज के लोगों की तरफ से जिला उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया है. पत्र में नाई की भी दुकानों को खुलवाने की मांग की गई है.
लातेहार: अनलॉक वन में नाई व्यवसायियों ने मांगी दुकानें खोलने की अनुमति, BDO को सौंपा मांग पत्र
कोरोना महामारी के कारण लगाए गए अनलॉक वन में सरकार ने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नियमों का पालन करते हुए खोलने के निर्देश दिए है. इसी के तहत लातेहार जिले में नाई व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपनी दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है. वहीं इस व्यवसाय के लोगों ने जिला उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है.
नाई व्यवसायियों ने सौंपा मांग पत्र
सभी नियमों के साथ होगा दुकानों पर काम
नाई समाज के लोगों ने लॉकडाउन के बाद दुकानें बंद हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दिया है. साथ ही सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मांग पत्र को जिला उपायुक्त को जल्द भेजे जाने का आश्वासन नाई समाज के लोगों को दिया गया है.