धनबाद: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में डायलिसिस सेवा बाधित है. किडनी मरीज सोमवार से ही परेशान हैं. मंगलवार को भी डायलिसिस के लिए पहुंचने वाले मरीज इस इंतजार में है कि शायद उनका डायलिसिस हो जाए.
PMCH में डायलिसिस सेवा ठप, मरीजों को हो रही परेशानी - अस्पताल अधीक्षक
धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में सोमवार से डायलिसिस की सेवा ठप है. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. लोग सुबह से इंतजार में बैठे है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा है कि शाम तक ठीक करा लिया जाएगा.
जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद
पीएमसीएच का डायलिसिस युनिट सोमवार से बंद पड़ा है. किडनी के मरीजों को लौटना पड़ रहा है. सुबह से ही मरीज डायलिसिस के लिए पहुंच रहे हैं. डायलिसिस के लिए पहुंचने वाले मरीजों ने बताया कि डायलिसिस सेवा सुचारू रूप से नहीं चलती. हमेशा कुछ समस्या यहां बनी रहती है. डायलिसिस युनिट में एक साथ में पांच मरीजों का डायलिसिस होता है, लेकिन यहां सभी पांच बेड खाली पड़े हैं. हालांकि, पीएमसीएच अधीक्षक ने डायलिसिस यूनिट को शाम तक दुरुस्त करने की बात कही है.