जामताड़ा: जिले के बांदरडीहा पंचायत के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्हें बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी समस्यों से जूझना पड़ता है. इस पंचायत में 13 गांव हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 5 हजार है लेकिन यहां कोई हेल्थ सेंटर तक नहीं है. नतीजा लोगों को इलाज के लिए 10-12 किलोमीटर तक सफर तय करना पड़ता है.
झारखंड में बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी समस्या हमेशा बनी रहती है. जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर, जामताड़ा की बात करें तो यहां के लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. कहने को तो यह एक पंचायत है, लेकिन इस पंचायत में एक भी हेल्थ सेंटर नहीं है. इलाज के लिए ग्रामीणों को 10-12 किलोमीटर दूर सब हेल्थ सेंटर या पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है. यहां 24 घंटे में मुश्किल से 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है. अधिकतर गांवों में चापाकल खराब पड़े हुए हैं. कुछ चापाकल ठीक हैं लेकिन वाटर लेबल नीचे होने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ता है.