दुमका: झारखंड सरकार संथालपरगना के विकास को प्राथमिकता सूची में रखने की बात कहती है. लेकिन संथालपरगना के मुख्यालय दुमका में ही विकास की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. ग्रामीण क्षेत्र के साथ जिला मुख्यालय के नजदीक सदर प्रखंड के हरिपुर गांव के लोग बड़े-बड़े गड्ढे वाले कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं.
बदहाल सड़क को लेकर जब हरिपुर गांव के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव की कच्ची सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और हमेशा उसमें पानी रहता है. खासतौर पर बारिश के दिनों में तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है.