झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

खबर का असर: नशे में धुत पुलिस वाले पर एसपी ने की कार्रवाई, ASI शिव चरण हेंब्रम सस्पेंड - एसपी ने की कार्रवाई

कोडरमा में नशे में धुत पुलिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया है. एएसआई शिव चरण हेमरम पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

जानकारी देते एसपी एम तमिल्वेनन

By

Published : Apr 8, 2019, 8:06 PM IST

जानकारी देते एसपी एम तमिल्वेनन

कोडरमा: नशे में धुत पुलिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया है. एएसआई शिव चरण हेमरम पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.


कोडरमा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, पीसीआर के प्रभारी शिवचरण हेंब्रम शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. खबर दिखाए जाने के बाद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेंब्रम को निलंबित कर दिया है.


पिछले 28 मार्च को कोडरमा के चाराडीह तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मौके पर बिना इंतजाम के पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला था. स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया था कि मौके पर पहुंची पीसीआर-2 के प्रभारी नशे में चूर थे.


नशे के कारण पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे कारण काफी देर हुई और जब तक युवक को तालाब से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के आरोप लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details