लोहरदगा: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को फिर एक बार कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छिपाकर रखे गए हथियार के जखीरा को बरामद किया है. इन हथियारों को जमीन के तीन-चार फीट अंदर गाड़ कर रखा गया था. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-राज्य सभा : कृषि से जुड़ा तीसरा विधेयक पास, कांग्रेस ने किया बहिष्कार
लोहरदगा और गुमला जिले के सुरक्षा बल के जवान थे शामिल
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लोहरदगा और गुमला जिले के सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. लोहरदगा जिले में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवानों ने गुमला जिले के सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था. सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आर वी फ्लिप के नेतृत्व में अभियान का संचालन किया गया. जिसमें सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है. लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती बिशुनपुर थाना क्षेत्र के निराशी बोरहा जंगल में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए 7 बंदूकें सुरक्षाबलों ने बरामद की है जिसमें छह देसी भरठुआ बंदूक और एक 12 बोर की बंदूक शामिल है.
सुरक्षाबलों के इस अभियान से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. विगत दिनों विस्फोटकों के जखीरे को सुरक्षा बलों ने बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया था. विगत 1 सप्ताह के दौरान नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार यह दूसरी सफलता मिली है.