सरायकेला: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टी तैयारी में लग गई है. वहीं, उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चाएं होने लगी है. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के अटकलों पर अर्जुन मुंडा ने ताजा बयान देते हुए कहा है कि चुनाव संगठन लड़ता है कोई व्यक्तिगत आदमी नहीं.
चुनाव संगठन लड़ता है कोई व्यक्तिगत आदमी नहीं, पार्टी का आदेश होगा सर्वोपरि: अर्जुन मुंडा - jharkhand news
आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के अटकलों पर अर्जुन मुंडा ने ताजा बयान देते हुए कहा है कि चुनाव संगठन लड़ता है कोई व्यक्तिगत आदमी नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को सरायकेला के आदित्यपुर में प्रदेश 20 सूत्री सदस्य शैलेंद्र सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. 20 सूत्री सदस्य और भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं.
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा लोकसभा चुनाव लड़े जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव व्यक्ति नहीं लड़ा जाता बल्कि संगठन लड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी का आदेश सर्वोपरि होगा. इधर, चीन के मसूद अजहर मामले में वीटो पावर इस्तेमाल किए जाने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता को अब समझने की जरूरत है.