सिमडेगा: खूंटी सांसद सह जनजातीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा, आभार यात्रा को लेकर सिमडेगा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान नगर भवन में भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में भी हिस्सा लिया.
वहीं, इन सबसे पहले कोलेबिरा में मंत्री अर्जुन मुंडा का जोरदार स्वागत किया गया. जिसके पश्चात कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से अर्जुन मुंडा को लेकर सिमडेगा पहुंचे.
अर्जुन मुंडा ने भाजपा को प्रचंड बहुमत और जनसमर्थन को नया भारत बताया है. उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण भी बदला है. देश की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया. उन्होंने कहा देश सुरक्षित रहेगा तभी गांव और परिवार सुरक्षित रहेंगे.
जनजातीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि वह देश और खूंटी लोकसभा क्ष्रेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. लोगों को रोजगार से जोड़ने और जिस रोजगार से वे पहले से जुड़े हुए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जो भरोसा दिखाया है. उसे और बढ़ाने का काम करें.
समारोह में विधायक विमला प्रधान ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही.