झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पदभार ग्रहण के साथ पहले दिन एक्शन में दिखे अर्जुन मुंडा, कहा- विभाग को समझने के लिए बैठक जरूरी - मोदी सरकार

अर्जुन मुंडा सोमवार को अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि विभाग को समझने और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बैठके चलती रहेंगी. कई मामलों में गहराई से जाने की जरूरत है. जनजातियों के लिए काम करने का अच्छा मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास, कल्याण के लिए काम करते रहना है. उनके उत्थान के लिए जो भी संभव होगा वह करते रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत

By

Published : Jun 3, 2019, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से बीजेपी सांसद अर्जुन मुंडा ने शास्त्री भवन में आदिवासी कल्याण मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर सपथ ली थी और उसके बाद उन्हें आदिवासी कल्याण मंत्री बनाया गया था.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत


अर्जुन मुंडा सोमवार को अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि विभाग को समझने और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बैठके चलती रहेंगी. कई मामलों में गहराई से जाने की जरूरत है. जनजातियों के लिए काम करने का अच्छा मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास, कल्याण के लिए काम करते रहना है. उनके उत्थान के लिए जो भी संभव होगा वह करते रहेंगे.


बता दें अर्जुन मुंडा झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वह 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. पहले भी सांसद रह चुके हैं. पहली बार वह केंद्र सरकार में मंत्री बने है. राजनीति में काफी वर्षों से हैं. आज उन्होंने कहा कि अब पूरे देश के लिए उन्हें काम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details