सरायकेला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरसावां में भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया. अर्जुन मुंडा हर वर्ष खरसावां में रथ यात्रा के दौरान स्वयं रथ खींचते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण वह शामिल नहीं हो पाए.
सरायकेला: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन
सरायकेला में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने खरसावां विधानसभा के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से बात की है. वहीं सभी से कहा कि भगवान से जल्द इस वैश्विक महामारी से लोगों को निजात दिलाने की प्रथान की है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं से की बात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरसावां विधानसभा के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से बात की. उन्होंने कहा कि मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि भगवान जल्द इस वैश्विक महामारी से लोगों को निजात दिलाएं. लोग महाप्रभु के इस रथ यात्रा को सादगी के साथ मनाते हुए परंपरा का निर्वहन करें.
सारी परेशानियों से जल्द मिलेगी निजात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मुझे इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है. किसानों का फसल अच्छा होगा और सही में लक्ष्मी उनके घर आएगी. मगंलवार को देश में कोरोना के साथ साथ भूकंप, टिड्डी और तूफान का भी असर पड़ा है. सुंदरवन इलाके में पिछले दिनों अम्फान तूफान से आदिवासी भाइयों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में चाकुलिया के एक सिपाही गलवान घाटी में चीन के सेना के साथ हुए मारपीट में शहीद हो गए. हम सब सिपाही गणेश हांसदा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. साथ ही कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष फिर से भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर उन्हें मौसी बाड़ी पहुंचाएंगे.
ये लोग कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, विजय महतो, अशोक महतो, सुधीर मंडल, दिलीप कुमार, ईश्वर महतो, राजेंद्र प्रधान, सुमंत चंद्र महन्ती और त्रिदीप सिंहदेव उपस्थित रहे.