झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

झारखंड सरकार की अनोखी कार्यशैली, करोड़ों की लागत से पुल तो बनाया पर नहीं बना एप्रोच रोड

दुमका में छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया, लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहीं बना. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते ग्रामीण

By

Published : Jun 8, 2019, 9:41 AM IST

दुमका: झारखंड सरकार के विकास योजनाओं की कार्यशैली भी अजीब है. छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया, लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहीं बना. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते ग्रामीण


मयूराक्षी नोनिहथवारी गांव में बना यह पुल दुमका के दो प्रखंड दुमका सदर और मसलिया को जोड़ता है. इस रास्ते लगभग 50 गांव नोनिहथवारी, पलाशबनी, बरमसिया, शीतपहाड़ी, सुग्गापहाड़ी, गोविंदपुर, उपरबहाल, गणेशडीह के हजारों लोग दुमका शहर आते जाते हैं. एप्रोच रोड खराब रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है. खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति विकट हो जाती है. लोग अपनी परेशानी ईटीवी भारत से साझा करते हुए यह मांग की है कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details