जमशेदपुर:लाॅकडाउन की वजह से शहर के सभी टेंट, साउंड, लाइट, फूल, बैंड पार्टी और कालाकार समूह के काम करने वाले लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है. कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा यही वर्ग प्रभावित हो रहा है.
वहीं, सरकार ने शादी विवाह में मात्र पचास लोगों की अनुमति देने से इन लोगों की समस्या और बढ़ा दी है. सोमवार को इन्हीं सब मामलों को लेकर ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के उपायुक्त से मुलाकात की है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि कोविड-19 के कारण पिछले 4 महीनों से इनका व्यापार पूरी तरह ठप है. इस कारण इनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है. यही नहीं इनके बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है. वहीं जिस प्रकार सरकार में मापदंड में 50 लोगों की शादी पार्टी करने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन यह स्थिति जमीनी रूप से व्यावहारिक नहीं है.