झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम किया था रोशन, अब जेल की सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी - झारखंड न्यूज

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन करने वाले अजय सिंह अब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर और आजसू नेता अजय सिंह और उनकी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज पत्नी एंजेला सिंह को 5 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही दोंनो पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है

जानकारी देते अधिवक्ता

By

Published : Apr 10, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 12:54 PM IST

बोकारो: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन करने वाले अजय सिंह अब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर और आजसू नेता अजय सिंह और उनकी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज पत्नी एंजेला सिंह को 5 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही दोंनो पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

जानकारी देते अधिवक्ता


बोकारो के अपर सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने अजय सिंह और उनकी पत्नी एंजेला सिंह को कार्बाइन, 9mm कारतूस, 3 पिस्तौल जैसे प्रतिबंधित और गैर प्रतिबंधित अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसमें बुधवार को कोर्ट ने सजा सुनाया. फैसला बोकारो के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत में सुनाया गया.


बता दें कि 15 फरवरी 2018 को अजय सिंह के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किया गया था. इसके बाद इस मामले में दोनों पति-पत्नी दोषी साबित हुए. अजय सिंह पर सुनील गुप्ता और अमरेश सिंह पर गोली मारने का भी आरोप लगा था, जिसमें सुनील गुप्ता की मौत हो गई थी. इस मामले में हालांकि अजय सिंह कोर्ट से रिहा हो गए थे.


अजय सिंह ने 1992 से ईस्ट बंगाल की टीम से फुटबॉल खेलना शुरू किया था. इसके साथ ही वो सब जूनियर इंडिया टीम की तरफ से भी खेला और 1994 में टीम का कप्तान बना. 1996 में वह सीनियर टीम इंडिया की तरफ से भी फुटबॉल खेला. अजय सिंह ने 2005 के विधानसभा चुनाव में आजसू की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद उसने तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर भी राजनीति में किस्मत आजमाया. अभी अजय सिंह आजसू के सेंट्रल सेक्रेटरी के पद पर हैं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details