झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः RTC पर गिरी गाज, नहीं मिली संबद्धता, बीच का रास्ता निकालने में जुटा RU प्रशासन - रांची विश्वविद्यालय

रामटहल चौधरी कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा 2018-21 के लिए संबद्धता नहीं दी है. ऐसे में कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है.

RTC को नहीं मिली संबद्धता

By

Published : Jun 29, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 8:03 AM IST

रांची: रामटहल चौधरी कॉलेज की मुश्किलें बढ़ गई है. राज्य सरकार द्वारा 2018- 21 के लिए इस कॉलेज को संबद्धता नहीं दी है. इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया गया है. विवि स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कॉलेज में लगभग 3500 विद्यार्थी सत्र 2018 -21 में अध्ययनरत है. ऐसे में इन विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है.

RTC को नहीं मिली संबद्धता


जानकारी के अनुसार आरटीसी कॉलेज अस्थाई संबद्धता के आधार पर संचालित हो रहा है. प्रत्येक सत्र में इस कॉलेज को संबद्धता के लिए आवेदन जमा करना पड़ता है. रांची विश्वविद्यालय में आवेदन जमा किया जाता है. जिसके बाद विवि द्वारा कॉलेज के संसाधनों की जांच की जाती है और जांच रिपोर्ट पर संबद्धता कमेटी की बैठक में विचार किया जाता है. कमेटी की स्वीकृति के बाद अनुशंसा उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजी जाती है. निदेशालय से स्वीकृति मिलने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया पूरी होती है, तब जाकर एक वर्ष के लिए संबद्धता दी जाती है.


रामटहल चौधरी कॉलेज ओरमांझी को सरकार ने 2018 -21 के लिए संबद्धता नहीं दी है. तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय को भी दिशा-निर्देश जारी किया है. गौरतलब है कि इस कॉलेज में इस सत्र में लगभग 350 विद्यार्थी अध्ययनरत है. सरकार द्वारा संबद्धता नहीं दिए जाने से इन विद्यार्थियों का एक साल बेकार चला जाएगा. विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे. ऐसे में इनका भविष्य अधर में लटकना तय माना जा रहा है.


रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी की माने तो इनके लिए कोई उचित व्यवस्था करना ही होगा, नहीं तो विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा. इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से भी निवेदन किया जा रहा है. जल्द ही कुछ न कुछ पहल किया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details