धनबाद:झारखंड पुलिस के एडीजी नीरज सिन्हा धनबाद पहुंचे. जहां भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय और झारखंड सशस्त्र पुलिस गोविंदपुर का एडीजी ने निरीक्षण किया और अधिकारियों कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, मॉब लिंचिंग के मामले पर उन्होंने कहा कि किसी भी इस तरह की घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
झारखंड पुलिस के एडीजी नीरज सिन्हा धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे. वहां पुलिस के द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी पीयूष पांडेय भी उपस्थित रहे.
निरीक्षण करने धनबाद पहुंचे एडीजे
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय और झारखंड सशस्त्र पुलिस गोविंदपुर का वे निरीक्षण धनबाद पहुंचे हैं. नक्सल को लेकर उन्होंने कहा कि नक्सलवाद खत्म हो इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा जो रणनीति बनाई गई है, उसका असर वर्तमान में लोगों को नजर आ रहा है. आगे इस रणनीति में कुछ परिवर्तन की आवश्यकता हो सकती है.
एडीजी नीरज सिन्हा ने बताया कि झारखंड पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है. इसके लिए कई टेक्निकल सॉल्यूशन लागू किए जा रहे हैं. पूरे भारत में सीसीटीएनएस लागू करने की दिशा में प्रयास चल रहा है. झारखंड में भी यह लागू होगा.
मॉब लिंचिंग के मामले में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिलकुल नहीं होनी चाहिए. जहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही है, उन स्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की घटनाएं बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाया गया है. उसका रिवाइज किया जा रहा है. जिससे की किसी पुलिस को नुकसान न पहुंचे.