जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में रंगे हाथ बाइक चोरी करते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में बिस्टुपुर इंस्पेक्टर ने बताया है कि गिरफ्तार युवक शूटर है जो कई दिनों से फरार था. पुलिस ने अपराधी के पास से एक स्कूटी बरामद किया है.
फरार शूटर बाइक चोरी करते हुआ गिरफ्तार, पहले भी दो बार जा चुका है जेल - फरार शूटर
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क से बाइक चोरी करते एक अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम विकास गोप है जो बिरसानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी बरामद किया है.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क से बाइक चोरी करते एक अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम विकास गोप है जो बिरसानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी बरामद किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिस्टुपुर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार विकास के साथ अन्य तीन साथी थे जो पुलिस को देखते ही घटनास्थल से फरार हो गए. इनमें नन्हे तिवारी नाम का एक अपराधी भी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि विकास गोप बिरसानगर क्षेत्र में फायरिंग के मामले में वांटेड है जो फरार था. विकास पहले भी आपराधिक घटनाओं में दो बार जेल जा चुका है.