धनबाद: आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. लेकिन हमारे देश में अभी भी ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिस पर भरोसा कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसा ही एक नजारा जिले के गोविंदपुर इलाके में देखने को मिला. जहां पर लगभग तीन-चार वर्षों से एक महिला के ऊपर नाग देवता सवार हो जाते हैं और फिर महिला झूमने लगती है.
धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के खिलकनाली गांव में एक छोटा सा शिव मंदिर है. जहां पर शिवलिंग के साथ-साथ कुछ मूर्तियां भी हैं. सांपों का एक बड़ा सा टीला भी उस जगह मौजूद है. लोग बताते हैं कि पूजा के समय कभी-कभी उन टीलों से सांप भी निकलता है. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि सांप निकलते हुए इस गांव के सभी लोगों ने देखा भी है. इसी शिवलिंग के पास हर सोमवार को पूजा के समय पूजन करते-करते उस महिला पर नाग माता सवार हो जाती हैं. फिर महिला अपने वश में नहीं होती है.