जमशेदपुरः दिल्ली पुलिस ने जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस दिल्ली ले गई है. मामला दिल्ली के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने का है. युवक पर फोन से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है.
व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाला युवक गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम अमन झा(30 वर्षीय) बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस अमन झा के रिश्तेदार अमन तिवारी को भी अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली इंदर इंक्लेव के रहने वाले अमन झा ने दिल्ली में एक व्यवसायी से फोन कर 5 करोड़ की मांग की थी. रंगदारी मांगने के बाद अमन झा जमशेदपुर अपने ससुराल भाग कर आ गया था. साथ ही उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था.
ये भी पढ़ें-राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को फूड पॉइजनिंग, 10 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच करना शुरू किया. जिसमें फोन का लोकेशन जमशेदपुर मिला. वहीं इस मामले में दिल्ली से 2 सदस्यीय स्पेशल पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची. परसुडीह थाना पुलिस की मदद से छापामारी कर आरोपी अमन झा को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए जमशेदपुर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले अमन झा ने दिल्ली के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.