सरायकेला: जिले में प्रवासियों का आगमन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा रहा है. जिले में शनिवार को 11 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जिसमें 9 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. वहीं एक संक्रमित राजनगर प्रखंड और एक खरसावां प्रखंड का है.
11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
इस संबंध में उपायुक्त ए डोड्डे ने बताया कि शनिवार को पाए गए 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 9 सीआरपीएफ के जवान है और छुट्टी से आये हुए थे. छुट्टी से आने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन में रहने के क्रम में इनमें पैर, हाथ दर्द और सर्दी के लक्ष्ण थे, जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच करते हुए स्वाब सैंपल लिए, जिसमें से नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं दो संक्रमितों में से एक राजनगर प्रखंड का है और वह स्टेट क्वॉरेंटाइन केंद्र में था.