झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सरायकेला में पाए गए 11 कोरोना संक्रमित, CRPF के 9 जवान भी शामिल - सरायकेला में कोरोना के 11 नए मामले

सरायकेला में शनिवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इन संक्रमितों में सीआरपीएफ के 9 जवान भी शामिल हैं. फिलहाल प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.

corona cases.
सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना संक्रमित.

By

Published : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST

सरायकेला: जिले में प्रवासियों का आगमन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा रहा है. जिले में शनिवार को 11 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जिसमें 9 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. वहीं एक संक्रमित राजनगर प्रखंड और एक खरसावां प्रखंड का है.


11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
इस संबंध में उपायुक्त ए डोड्डे ने बताया कि शनिवार को पाए गए 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 9 सीआरपीएफ के जवान है और छुट्टी से आये हुए थे. छुट्टी से आने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन में रहने के क्रम में इनमें पैर, हाथ दर्द और सर्दी के लक्ष्ण थे, जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच करते हुए स्वाब सैंपल लिए, जिसमें से नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं दो संक्रमितों में से एक राजनगर प्रखंड का है और वह स्टेट क्वॉरेंटाइन केंद्र में था.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में मिले 3 नए कोरोना मरीज

कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती
खरसावां प्रखंड से मिले कोरोना संक्रमित की तीन दिन पहले ही ट्रूनेट जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, कंर्फम करने के लिए उसके सैंपल को एमजीएम भेजा गया था. वहां से भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डीसी ने बताया कि खरसावां से पॉजिटिव पाया गया युवक पंजाब से 15 जून को वापस आया था. सभी को सरायकेला सदर अस्पताल में बने कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वालों की जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details