पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने चार बाल मजदूरों को मुक्त कराने में सफलता पाई है. मुक्त कराए गए सभी बाल मजदूर पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के रहशपुर और फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं. मुक्त कराये गए बच्चों को बालकल्याण समिति के सामने पेश किया गया.
झारखंड के चार बाल मजदूरों को बिहार से किया रेस्क्यू, दलाल फरार
बिहार के गया जिले से 4 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है. सभी बच्चे झारखंड के पाकुड़ जिले के रहने वाले हैं. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों को परिजनों को सौंप दिया है.
सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुक्त कराए गए बाल मजदूरों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद कुमार प्रामाणिक ने बताया कि जिले के रहशपुर और फतेहपुर के 10 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को काम दिलाने के बहाने बिहार राज्य के गया ले जाया गया था. संदेह होने पर बच्चों से चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर धनंजय कुमार सिन्हा ने पूछताछ की और उन्हें वापस लाया गया.
सभी चारों बच्चों को गया के चाइल्ड लाइन द्वारा पाकुड़ लाया गया. टीम मेंबर धनंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस वक्त गया रेलवे स्टेशन पर बच्चों से पूछताछ की जा रही थी वहां से इन बच्चों को ले जाने वाला दलाल फरार हो गया. उन्होंने बताया कि ले जाने वाले दलाल का नाम चारों में एक भी बच्चे को नहीं पता है.