झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोहरदगा में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आधुनिक हथियार के साथ 2 को दबोचा - नक्सली गिरफ्तार

जेजेएमपी नक्सली संगठन और पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग भी हुई है. लोहरदगा के सेन्हा थाना अंतर्गत हेसवे तेतर टोली गांव के समीप की घटना है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार नक्सली के पास से लूटी गई एक एसएलआर, एक एलएमजी, 80 हजार रुपए नकद और एक कार भी बरामद की गई है.

2 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 1:44 AM IST

लोहरदगा: जिले में जेजेएमपी नक्सली संगठन और पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग भी हुई है. लोहरदगा के सेन्हा थाना अंतर्गत हेसवे तेतर टोली गांव के समीप की घटना है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.


गिरफ्तार नक्सली के पास से लूटी गई एक एसएलआर, एक एलएमजी, 80 हजार रुपए नकद और एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे तेतरटोली गांव के समीप करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस योजना में लेवी वसूलने की नीयत से जेजेएमपी नक्सली संगठन आगजनी और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाली थी. इसकी भनक लोहरदगा पुलिस को मिली. इसके बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर एसपी अभियान पुरुषोत्तम के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया.


पुलिस के जवानों ने तेतर टोली के समीप घेराबंदी कर रखी थी. इसी बीच नक्सलियों का दस्ता मौके पर पहुंच गया. पुलिस को देख कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों और से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सलियों का दस्ता घने जंगल की ओर भाग गया. इसी दौरान हथियार फेंक कर भाग रहे दो नक्सलियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details