झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: वाहन चेकिंग के दौरान कार से 11 लाख 95 हजार बरामद - ईटीवी भारत झारखंड

लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग एस्कॉट टीम ने झरिया के इंदिरा चौक में एक कार से 11 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए.

जानकारी देते राजेश कुमार, सीओ झरिया

By

Published : Apr 2, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:55 PM IST

जानकारी देते राजेश कुमार, सीओ झरिया
धनबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लगातार पुलिस की टीम पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को जिला प्रशासन की फ्लाइंग एस्कॉट टीम ने झरिया के इंदिरा चौक में एक कार से 11 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए.


रुपए बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी ने इसकी जानकारी झरिया पुलिस को दी. झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन और चालक प्रदीप साव को झरिया थाना ले गयी. वहीं, वाहन में बैठे प्रदीप साव ने पुलिस को बताया कि भागा के पास साव एंड संस के नाम से पेट्रोल पंप है. पेट्रोल का भुगतान करने के लिए बैंक जा रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग में अधिकारियों ने पकड़ लिया.


बता दें कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और इस अचार संहिता में जिला प्रशासन ने 50 हजार से अधिक की राशि एक साथ लेकर चलने पर रोक लगा रखा है. पुलिस इस मामले में चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details