VHP ने 10 परिवार की कराई 'घर वापसी', कहा- लालच में भटक गए थे लोग - विश्व हिंदू परिषद
विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में सिमडेगा में 10 परिवारों की घर वापसी कराई गयी है, जिसमें करीब 40 सदस्य शामिल थे. लोगों ने अपने पुरखा-पूर्वजों के धर्म में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सालों पूर्व में वे लोग लोभ-लालच में आकर रास्ता भटक गये थे.
देखें वीडियो
सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में 10 परिवारों की घर वापसी कराई गयी है. इनमें करीब 40 सदस्य शामिल थे. यह कार्यक्रम सरना स्थल सिमडेगा में पाहन द्वारा विधिवत तरीके से शुद्धिकरण और पूजन के पश्चात पूरा हुआ.