VIDEO: करसोग के बालना गांव में डंपिंग साइट के विरोध में उतरे ग्रामीण
मंडी: उपमंडल करसोग के ग्राम पंचायत केलोधार के बालना गांव में ग्रामीण निजी भूमि पर डंपिंग साइट के विरोध में उतर गए हैं. ग्रामीणों ने नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सात दिनों में डंपिंग साइट को हटाने का अल्टीमेटम दिया है. ग्रामीणों का आरोप है की डंपिंग साइट पर कूड़े का सही तरह से निष्पादन नहीं हो रहा है. नगर पंचायत ने ग्रामीणों को डंपिंग साइट के चारों ओर बाउंड्री वॉल लगाने का भरोसा दिया था, ताकि कूड़े को सही तरह से ठिकाने लगाया जा सके. जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. आश्वासन मिलने के बाद ही स्थानीय लोगों ने डंपिंग साइट को लेकर अपनी सहमति जताई थी, लेकिन नगर पंचायत लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. लोगों का कहना है कि इस समस्या को प्रशासन सहित विधायक के पास उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन को सात दिनों में डंपिंग साइट को हटाने का अल्टीमेटम दिया है. नगर पंचायत के सचिव एवं तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि पार्षदों और टेक्निकल टीम को स्पॉट विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों से बात करके समस्या का समाधान निकाला जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST