हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

ट्रेड यूनियनों ने नाहन में निकाली विरोध रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

By

Published : Mar 28, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी ट्रेड यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में श्रमिकों ने विरोध रैली निकाली. इस दौरान बस स्टैंड से (Trade unions took out protest rally in Nahan) लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय परिसर में धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती महंगाई, सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण सहित मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीटू के राज्य सचिव राजेंद्र ठाकुर ने केंद्र सरकार को मजदूर, किसान व कर्मचारी विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि आज सरकार तानाशाही के रूप में कार्य कर रही है और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. प्रदर्शन में आंगनबाड़ी वर्कर्स, अंशकालिक मजदूर, मिड-डे मिल सहित काफी संख्या में श्रमिक शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details