शिमला में एंबुलेंस रोड का काम महिला ने रोका, नगर निगम को लेना पड़ी पुलिस की मदद - शिमला में एम्बुलेंस रोड का काम रोका
शिमला: राजधानी शिमला के संजौली वार्ड में एंबुलेंस (Ambulance road work stopped in Sanjauli ward) सड़क निर्माण कार्य के दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया. सड़क का काम रोकने के लिए महिला सड़क के बीच में आकर बैठ गई और काम को रुकवा (woman stopped the work of ambulance road) दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला को हटाने के लिए नगर निगम को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. महिला पुलिस के साथ भी महिला ने की नोक झोंक हुई. महिला का कहना था कि ये जमीन उनकी और यहां से सड़क बिना पूछे निकाली जा रही है. हालांकि, बाद में महिला को वहां से हटाया गया. वहीं, नगर निगम कमिश्नर आशीष कोहली ने बताया कि यह सरकारी जमीन है. ऐसे में कुछ लोग एंबुलेंस रोड को बनाने की इस काम में बाधा डाल रहे हैं. इसलिए इस मामले में पुलिस की मदद ली गई.
Last Updated : Sep 7, 2022, 2:16 PM IST