हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही
बारिश ना होने की वजह से हालात ऐसे हैं कि अब किसानों ने फसल कटाई के सीजन से पहले ही गेहूं की फसल को काटकर पशुओं को खिलाना शुरू कर दिया है. कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर हमीरपुर मंडी समेत हिमाचल के निचले और मध्यवर्ती क्षेत्र में छोटे और बड़े किसान परिवार गेहूं की फसल पर निर्भर हैं. हमीरपुर जिला की अगर बात की जाए तो 31,000 हेक्टेयर में गेहूं की पैदावार हजारों किसान परिवार हर साल करते हैं. कमोबेश हिमाचल के लगभग हर जिले का हाल यही है किसान पूरी तरह से गेहूं की खेती के लिए बारिश पर ही निर्भर है.