VIDEO: चंबा में जम गए नल, कंपकपाती ठंड में लोग तरस रहे पानी के लिए - चंबा में जम गए नल
चंबा: हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें की चंबा जिले के डलहौजी, सलूणी, तीसा, पांगी सहित कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सर्दी कड़ाके की पड़ रही है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कई क्षेत्रों में तो पेयजल के (Water tap freeze in himachal) पाइप भी जम गए हैं. ठंड के प्रकोप के कारण पानी की पाइपें जाम हो रही है, जिस वजह से पेयजल की स्पलाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में यहां के लोग भारी परेशानी का सामना (water tap freeze in chamba) कर रहे हैं. नल में पानी न आने से स्थानीय लोगों को पानी लाने के लिए काफी दूर प्राकृतिक स्रोत के पास जाना पड़ता है. कड़ाके की ठंड ने जन-जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. पानी की पाइपें जाम होने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.