VIDEO: भूस्खलन के चलते वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग बंद - himachal viral video
सोलन: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लगातार भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला वीरवार देर रात वाकनाघाट सुबाथू मार्ग पर भी देखने को मिला, जहां 2 जगहों पर भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से मलबा सड़क पर आने के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग बंद होने से सोलन-शिमला जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग सड़क से पेड़ और मलबा हटाते दिखाई दिए, लेकिन मलबा अधिक होने के चलते मार्ग का पूरी तरह से खुल पाना अभी मुश्किल है. लोगों को पैदल ही एनएच तक पहुंचना पड़ रहा है.