हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती: नौकरी के लिए महिलाओं के सिर पर 50 किलो का भार, वीडियो वायरल - Leader of Opposition Mukesh Agnihotri Attacks on Jairam Government

By

Published : Jul 16, 2022, 3:23 PM IST

सोलन: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मल्टीटास्क वर्कर की भर्तियां (multi task worker recruitment in himachal) विभिन्न विभागों में चल रही हैं, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी शारीरिक क्षमता का आकलन सीमेंट की बोरी उठवाकर किया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी महिलाओं द्वारा सीमेंट की बोरी उठाकर मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में हिस्सा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे वीडियो प्रदेश के अलग अलग जिलों से सामने आ रहे हैं. एक सप्ताह पहले भी इसी तरह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, शुक्रवार शाम को एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल होने से लोग प्रदेश की जयराम सरकार की घेराबंदी करने लगे हैं, लेकिन यह कह पाना मुश्किल है कि यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले का है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस भी प्रदेश की जयराम सरकार पर सवाल उठा रही है कि आखिर एक तरफ तो भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ नौकरी के नाम पर उनकी शारीरिक क्षमता को सीमेंट की 50 किलो की बारी उठवाकर परखा जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri Attacks on Jairam Government) का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में सभी महिलाओं का भगौलिक क्षेत्र के आधार पर शारीरिक रूप से होने वाले कार्यों को करने का तरीका अलग अलग है, लेकिन सत्तासीन भाजपा सरकार शायद हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की परिस्थिति से तथा हिमाचल प्रदेश के गांवों की परिस्थिति से जागरूक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तरीका बिल्कुल अमानवीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details