'साहब गरीब हैं दो वक्त की रोटी के लिए रेहड़ी लगाते हैं, अमीर होते तो यूं सड़कों पर न होते'
सोलन: 3 साल बीत जाने के बाद भी सोलन में वेंडर मार्किट नहीं बन पाया है. इसके कारण रेहड़ी फड़ी वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे रेहड़ी फड़ी लगाने पर नगर परिषद इनके चालान करता है, जिससे उनकी दिन-भर की कमाई चालान में ही चली जाती है. वहीं, अब रेहड़ी फड़ी धारकों ने प्रशासन से उन्हें जगह मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि वे फल और सब्जी वहां बेच सके.