VIDEO: वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्य को खड्ड पार करते समय आया चक्कर...फिर भी नहीं रुके कदम - vaccination campaign
करसोग: कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पहली डोज का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करने वाला हिमाचल यूं ही देश का पहला राज्य नहीं बना है. इसके पीछे स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत है. इस टीम में पंचायतीराज सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी अपना सहयोग कर रहे हैं. ये टीमें जान जोखिम में डालकर खतरनाक रास्तों और गहरी खड्डों को पार कर रोजाना 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को कोरोना का टीका लगा रही हैं. हालांकि टीकाकरण अभियान के दौरान कई जगहों पर टीम को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी काउंसलिंग कर ऐसे लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं.