पत्रकार वार्ता छोड़ भागे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, चंबा के विकास को लेकर नहीं था कोई जवाब - minister virendra kumar chamba visit
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर (Union minister dr virendra kumar) चंबा जिला पहुंचे. इस दौरान जब पत्रकार वार्ता में मीडिया ने चंबा जिले के एक मात्र अस्पताल पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी और सुविधाओं के अभाव को लेकर मंत्री से सवाल किए तो केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार बौखला गए (minister dr virendra kumar at chamba) और पत्रकार वार्ता को छोड़कर भाग गए. पत्रकार पूछते रहे लेकिन मंत्री जी सवालों को योजनाओं में गिनाते रहे. बता दें की मंत्री वीरेंद्र कुमार केंद्र सरकार की योजनाओं को बार- बार गिना रहे थे और आकांक्षी जिला चंबा को लेकर बार-बार कह रहे थे की सरकार इस जिले के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी पर जब मंत्री को पूछा गया की चंबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है और मेडिकल कॉलेज ना के बराबर है, तो इन सवालों का जवाब देने में असमर्थ मंत्री पत्रकार वार्ता छोड़ चले गए.