VIDEO: पर्यटन नगरी डलहौजी में वींकेड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ - viral video news
चंबा: हिमाचल में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के आने से होटल कारोबारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. पर्यटन नगरी डलहौजी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. सैलानियों के आने से पर्यटन नगरी में अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रही है. पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. इस बार हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है. पर्यटन कारोबार को भी बारिश के चलते नुकसान हुआ है.