हिमाचल में सीमेंट के दामों पर गरमाई राजनीति, जानें आज की बड़ी खबरें - हिमाचल मौसम की जानकारी
शिमलाः हिमाचल में सीमेंट के दामों में हुई बढ़ोतरी पर राजनीतिक वार-पलटवार जारी है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सीमेंट कंपनियों के साथ सांठ-गांठ के आरोप लगाएं है... इसके अलावा रोहड़ू के देहा से लापता शुभम का 70 दिनों अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है...इन खबरों के अलावा मौसम की जानकारी भी दे रहे हैं शिमला से ईटीवी भारत संवाददाता राजेन्द्र शर्मा.