कोरोना लड़ाई भगवान भरोसे, अस्पतालों में ना सोशल डिस्टेंसिंग ना थर्मल स्क्रीनिंग - corona cases in corona
कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो न करना, त्योहारों और सार्वजनिक समारोह में भीड़ एकत्रित होने से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामले प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में चार जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड की संख्या कम हो गई है. वहीं, अन्य कोविड अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से दबाव बढ़ गया है.