हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: पानी की समस्या को लेकर ठियोग विधायक ने दिया धरना - ठियोग शहर में पानी की समस्या

By

Published : Dec 24, 2021, 9:17 AM IST

शिमला: ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा (theog mla rakesh singha) एक बार फिर चर्चा में हैं. ठियोग शहर (water problem in theog city) में पीने के पानी की समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ के दफ्तर के बाहर राकेश सिंघा ने (theog mla rakesh singha protest) धरना दिया. विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग में विभाग की लापरवाही से बीते 6 महीने से पीने के पानी समस्या है. कई दिनों तक शहर में पानी नहीं आता. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विभाग (rakesh singha protest in shimla) के उच्च अधिकारियों को कई बार चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, मजबूरन धरना देना पड़ा. जानकारी के अनुसार विभाग से उचित आश्वासन मिलने के बाद ही विधायक ने धरना खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details