कुल्लू में दुर्गा माता मंदिर में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर - हिमाचल में चोरी
कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में दुर्गा माता के मंदिर में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. चोर ने बाहर रखा दानपात्र चोरी कर Theft in Kullu लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल्लू पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर ने वीरवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब पुजारी मंदिर में आया तो मंदिर का गेट खुला हुआ था और दानपात्र गायब था. उसके बाद शिकायत पुलिस को की गई दुर्गा माता मंदिर कमेटी के सदस्य अजय मेहता ने बताया कि दानपात्र में करीब 4 हजार रुपए थे. वहीं, एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही और जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा. Theft in Durga Mata Temple in kullu