शिमला में सीजन का पहला स्केटिंग सेशन हुआ शुरू, स्केटर्स ने उठाया लुत्फ - आइस स्केटिंग रिंक क्लब शिमला
राजधानी शिमला में तापमान में आई गिरावट के साथ ही आइस स्केटिंग रिंक के आधे से ज्यादा भाग में में बर्फ जम चुकी है. आइस स्केटिंग रिंक क्लब के सदस्यों द्वारा बुधवार को स्केटिंग का ट्रायल किया गया. गुरुवार को सीजन का पहला स्केटिंग सेशन शुरू हुआ. आठ से दस बजे के बीच स्केर्ट्स ने बर्फ के शीशे पर फिसलने के रोमांच का आनंद उठाया. यह साउथ ईस्ट एशिया में एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है.