115 साल पुराना लोकोमोटिव इंजन कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ा, एक झलक पाने ट्रैक के किनारे पहुंचे लोग - शिमला में ऐतिहासिक स्टीम इंजन
कोविड संकट के बीच में लगभग आठ महीने बाद एक बार फिर से विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर ऐतिहासिक स्टीम इंजन दौड़ता हुआ नजर आया. जैसे ही यह इंजन रेलवे ट्रैक पर चला तो आसपास के लोग इसे देखने के लिए इसकी झलक पाने के लिए ट्रैक के किनारे पहुंच गए.