VIDEO: जज्बे को सलाम! आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश कर समाज के लिए प्रेरणा बनीं महिलाएं
चंबा: कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाया करती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम पंचायत डांड के कंडियारा गांव निवासी दर्शना भारवीं ने. दर्शना ने पहले खुद गर्म कपड़ों की बुनाई का काम सीखा. उसके बाद अन्य महिलाओं सहित बेरोजगार युवतियों को भी ये काम सिखाया. सबसे पहले दर्शना ने एक छोटी सी मशीन ली. उस मशीन के माध्यम से महिला-पुरुष और बच्चों के लिए गर्म स्वेटर बनाए. 1 दिन में चार से पांच स्वेटर मशीन पर बनाए जाते हैं. इसी तकनीक से अन्य महिलाओं और युवतियों को काम सिखाया जा रहा है, ताकि कम लागत में वह भी अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके.
Last Updated : Aug 28, 2021, 9:51 AM IST