लॉकडाउन के बीच घर बन गए पाठशाला, टेक्नोलॉजी छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने में आ रही काम - students learning online news
शिक्षकों अध्यपाकों के लिए टेक्नोलॉजी वरदान बन गई है. तकनीक ने सारी दूरियों को मिटा दिया है. व्हाट्सएप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं. बच्चे घर पर ही पाइथागोरस और आर्कमिडीज का सिद्धांत पढ़ रहे हैं. छात्र भी इस माध्यम से पढ़ाई में खासी रूचि ले रहे हैं और अब एक टाइम टेबल सेट हो चुका है जिसके हिसाब से घर में ही अपनी पाठशाला लगा रहे हैं.