VIDEO: रेहड़ी-फड़ी वालों की गुहार, सुनो सरकार
कोरोना वायरस ने अमीर वर्ग से लेकर गरीब आदमी तक अपना बुरा प्रभाव डाला है. दिन भर सड़कों पर दिहाड़ी लगा कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले लोगों पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है. इस महामारी ने हालातों के आगे सबको बेबस बना दिया है. अमीर तबका जैसे-तैसे अपनी जरुरतों को पूरा कर रहा है, लेकिन दिन भर सड़कों पर दिहाड़ी लगा कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले गरीब लोग हालातों के आगे लाचार हैं. कांगड़ा में रेहड़ी-फड़ी का काम करने वाले लोग भी दो वक्त की रोपटी के लिए मोहताज हो गए हैं.