सड़क हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिवारों का दर्द, किस हाल में जी रहे हैं मां-बाप - सिरमौर
9 जनवरी 2019 को सिरमौर की ददाहू-संगड़ाह सड़क पर बच्चों को स्कूल ले जा रही एक प्राइवेट स्कूल की बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में सात मासूम बच्चों और बस चालक की मौत हो गई. एक परिवार ने तो दोनों बच्चों को इस हादसे में खो दिया.