इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल - story behind naming of himachal pradesh
बघाट रियासत के 77वें राजा दुर्गा सिंह के दरबार में हिमाचल का नामकरण किया गया था. 28 जनवरी 1948 में 28 रियासतों के राजाओं ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाई एस परमार की मौजूदगी में अपनी राज गद्दी छोड़ नए प्रदेश हिमाचल के निर्माण के लिए हाथ मिलाए थे, लेकिन सियासत के हेर -फेर में ये ऐतिहासिक इमारत दिन ब दिन खंडहर होती जा रही है.
Last Updated : Jan 27, 2020, 10:13 PM IST