अद्भुत हिमाचल: यहां चोट लगना माना जाता है सौभाग्य, जब तक किसी का खून न बहने लगे, तब तक होती है पत्थरबाजी - हिमाचल के त्यौहार
देवभूमि को अद्भुत हिमाचल यूं ही नहीं कहा जाता. देश भर में अनेक मेले मनाए जाते हैं, लेकिन रोमांच के नजरिए से देवभूमि हिमाचल का पत्थर मेला विलक्षण माना जा सकता है. धामी में ये परंपरा बरसों से निभाई जा रही है. पत्थर मेले में हार-जीत का भी कोई महत्व नहीं है. जिला शिमला के धामी क्षेत्र में दिवाली के अगले दिन अनोखी परंपराओं वाला पत्थर मेला आज भी धामी रियासत के राज परिवार की देखरेख में धूमधाम से मनाया जाता है. पत्थर मेले के इस आयोजन में हजारों लोग शामिल होते हैं. बड़ी बात है कि पत्थर की चोट से जैसे ही किसी व्यक्ति का खून निकलता है, मेला वहीं पर संपन्न मान लिया जाता है.