ग्राउंड रिपोर्ट: क्या निजी स्कूलों में बच्चों के लिए हैं बेहतर इंतजाम? - himachal pradesh news
कोरोना काल के बाद हिमाचल प्रदेश में स्कूल अब खुल चुके हैं. वहीं, अगले महीने से नए सत्र के लिए भी स्कूलों में प्रवेश परीक्षा शुरू हो जाएंगी. स्कूलों में छात्रों के लिए बेहतर इंतजाम हैं या नहीं इसकी जांच भी अब शिक्षा विभाग के द्वारा की जाएगी. जिला कुल्लू में भी अब स्कूल शिक्षा के लिए खुल चुके हैं और स्कूलों में छात्रों का आना भी शुरू हो गया है. वहीं, स्कूलों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम हो. इन सभी की जांच भी शिक्षा विभाग के द्वारा की जाएगी.