5 दिवसीय लघु शिवरात्रि मेले का आगाज, 120 देवी देवताओं के साथ निकली भव्य जलेब - dc mandi
लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरु हुआ. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची.
Last Updated : Apr 1, 2019, 10:37 PM IST