SPECIAL: छात्रों के भविष्य पर मंडरा रहा कोरोना का साया, रद्द हुई परीक्षाओं को लेकर बच्चें और अभिभावक चिंतित - exams postponed due to lockdown
शिमला: देश में लगे लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चोपट हो गई है. वक्त के साथ जिंदगी और अर्थव्यवस्था भले ही पट्टरी पर आ जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों के बरबाद हो रहे कीमती समय की भरपाई कोई नहीं कर पाएगा. कोरोना ने देश में धावा भी ऐसे वक्त पर बोला जब पूरे भारत में बच्चों की परीक्षाओं का दौर चल रहा था. वायरस से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने बिना देरी देशभर में लॉकडाउन लगा दिया. इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया गया और बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया.